साहेबपुरकमाल. थाना के समीप एन एच 31 पर पूर्व से खड़ी ट्रक में ऑटो की टक्कर हो जाने से ऑटो पर सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि रविवार को दोपहर बाद खगड़िया की ओर से एक ऑटो समस्तीपुर जिला की ओर जा रही थी.थाना के सामने पुलिस द्वारा जब्त ट्रक कई महीनों से खड़ी थी और तेज गति से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर थाना के सामने एनएच किनारे खड़ी ट्रक में टक्कर मार दिया. जिससे उसपर सवार खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर रामपुर निवासी मो अब्बास का 35 वर्षीय पुत्र मो टिंकू और मो जब्बार का 30 वर्षीय पुत्र मो मिस्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरत बाद दौड़े आस पास के लोगों ने दोनों घायल को उठाकर पीएचसी पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को बेगूसराय रेफर कर दिया. एम्बुलेंस से बेगूसराय पहुंचने पर चिकित्सक ने मो टिंक को मृत घोषित कर दिया. सभी समस्तीपुर जिले में किसी रिश्तेदार के यहां निकाह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी यह हादसा हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परजिन के साथ उसके सगे संबंधी बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंच गए.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है