26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलान नदी में डूबने से युवक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अंबा पंचायत स्थित बलान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया.

तेघड़ा. तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अंबा पंचायत स्थित बलान नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अंबा पंचायत वार्ड दस निवासी बीजो पासवान काे लगभग 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी. घटना तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत अंबा गांव की बतायी जा रही है. घटना की सूचना के बाद तेघड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जा में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक शनिवार से लापता था जिसकी खोजबीन की जा रही थी. अचानक सोमवार की सुबह सात बजे बलान नदी में मछुआरा के जाल में एक युवक का शव फंसा. जिसकी सूचना पर ग्रामीण इक्ट्ठा हुए और मृतक युवक की पहचान अंबा पंचायत निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई. लोगों ने बताया कि शनिवार को मृतक सुजीत शौच के लिए बलान नदी के किनारे गया था उसी वक्त पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक मजदूरी कर जीवन यापन करता था. लोगों ने प्रखंड पदाधिकारी से सरकारी स्तर पर मृतक परिजन को मुआवजा दिये जाने का मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel