26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

शुक्रवार की देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 मालती के पास सड़क दुर्घटना में घायल दो मोटरसाइकिल सवार युवक में एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

बरौनी. शुक्रवार की देर शाम फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 मालती के पास सड़क दुर्घटना में घायल दो मोटरसाइकिल सवार युवक में एक की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जानकारों के मुताबिक बरौनी रिफाइनरी में काम करने वाला दो मोटरसाइकिल सवार मजदूर की घर जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसमें शुक्रवार की देर रात एक मजदूर की मौत हो गई और एक मजदूर इलाजरत है. घटना फुलवड़िया थाना क्षेत्र के मालती पिपरा के पास शुक्रवार की देर शाम लगभग सात बजे की बताई जा रही है. मृतक मजदूर का पहचान बछवाड़ा थानाक्षेत्र के दादूपुर पंचायत निवासी राजेश कुमार का पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. जबकि दूसरा घायल युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि अमन कुमार और चंदन कुमार दोनों बरौनी रिफाइनरी में मजदूरी का काम करता था. उन्होंने बताया है कि रिफाइनरी से दोनों काम कर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था इसी दौरान मालती पिपरा के पास सामने से तेज रफ्तार वाहन से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि अमन कुमार और चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में दोनों को परिजन की सहमति से इलाज के लिए की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अमन कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गया. जबकि चंदन कुमार अभी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल अमन कुमार की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने घटना की सूचना फुलवड़िया थाना पुलिस को दी. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस में अस्पताल पहुंचकर मृतक युवक का शव कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. फुलवड़िया थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel