23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में पीएमसीएच से लौट रहे कार सवार युवक की मौत, दो घायल

थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित डंडारी ढाला के समीप बने क्रॉसिंग पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन से टकराकर टोयोटा सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि इस घटना में टोयोटा वाहन में सवार चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.

बलिया. थाना क्षेत्र के एनएच-31 स्थित डंडारी ढाला के समीप बने क्रॉसिंग पर बुधवार की रात अज्ञात वाहन से टकराकर टोयोटा सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि इस घटना में टोयोटा वाहन में सवार चालक सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज बेगूसराय में कराया जा रहा है. 38 वर्षीय मृतक विनोद सिंह पूर्णिया के जलालगढ़ गढ़बनैली के रहने वाले थे. वहीं इस हादसे में 40 वर्षीय चालक देवनारायण सिंह एवं 45 वर्षीय शंभू महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि पूर्णिया जिले के वैसा निवासी शंभू महतो का भाई दो दिन पूर्व गांव में ताड़ के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. शंभू महतो अपने भाई को बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच में भर्ती कराकर टोयोटा कार से पूर्णिया के गढ़बनैली निवासी विनोद सिंह और वैशाली के आजमपुर निवासी चालक देवनारायण सिंह के साथ पूर्णिया लौट रहे थे. रात के करीब 2 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर डंडारी ढाला के समीप क्रासिंग पार कर विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना पाकर 112 पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने कार के मालिक विनोद सिंह को मृत घोषित कर दिया. इस बीच घटना के बाद मौका देखकर अज्ञात वाहन फरार होने में सफल रहा. बताया जाता है कि एन एच 31 पर वाहन चालकों की मनमानी से सड़क हादसे में दिनों दिन इजाफा देखा जा रहा है. फोरलेन पर बनाये गये कट से मुड़ने की बजाय वाहन चालक विपरीत दिशा में शॉर्टकट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की व्याकुलता में रहते हैं. जिससे दुर्घटना घटते ही रहती है. अस्पताल पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार राय के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये बेगूसराय भेज दिया है. साथ ही मृतक एवं घायल के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गयी है. वहीं दोनों घायलों को चिकित्सा के द्वारा बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel