साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के समस्तीपुर कमला स्थान में गुरुवार की शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. जिसकी पहचान समस्तीपुर वार्ड 2 निवासी बटोरन महतों का 27 वर्षीय पुत्र कारे लाल उर्फ समरजीत कुमार के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर बलिया डीएसपी नेहा कुमारी, थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर बाद समरजीत कुमार गांव के ही साथी रौशन यादव के साथ मोटरसाइकिल से कमला स्थान की तरफ गया था. वहां समरजीत को गोली लगने के बाद रौशन ही मोटरसाइकिल पर लादकर उसे घर पहुंचा दिया और भाग गया. परिजनों ने आनन फानन में उसे उठाकर पीएचसी ले गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेगूसराय रेफर कर दिया.बेगूसराय पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. चूंकि समरजीत रौशन के साथ गया था और गोली लगने के बाद उसी ने फिर घायलवस्था में घर पहुंचाया था इसलिए पुलिस रौशन की तलाश कर रही है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है. मृतक की मां और पत्नी सहित अन्य सदस्यों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया है. बताया जाता है कि समरजीत विवाहित था और उसे 6 माह का एक पुत्र है. डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है