27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया चौक के समीप चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया

अमरपुर. अमरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया चौक के समीप चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बिरमां गांव निवासी मिथुन कुमार है. गुप्त सूचना मिली कि कुल्हड़िया चौक के समीप चोरी की बाइक के साथ एक युवक बाइक का कुछ काम करा रहा है. सूचना मिलते ही कुल्हड़िया चौक के समीप घेराबंदी कर बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाइक नवगछिया थाना क्षेत्र के एक गांव से नवंबर 2024 में चोरी हुई थी. जिसको लेकर बाइक के स्वामी ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. हालांकि पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि भागलपुर जिला अंतर्गत सजौर थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव के एक युवक से उन्होंने बाइक खरीदा है. युवक के बयान पर जांच की जा रही है. फिलवक्त युवक को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. विदित हो कि अपर थानाध्यक्ष ने पांच दिन पूर्व भी गोगरी जमालपुर जिला से चोरी की बाइक के साथ अमन पांडे को गिरफ्तार किया था. अमन पांडे भागलपुर जिला अंतर्गत सजौर थाना क्षेत्र के गोवरांय गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर चोर गिरोह का एक नेटवर्क चलाता था. पुलिस की इस कार्रवाई से चोर गिरोह में हड़कंप का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel