22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में युवक घायल, सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया धाम गंगा घाट पर फोटो खींचने के विवाद में मारपीट के दौरान नारे पुर पश्चिम गांव निवासी मोहन यादव गंभीर रुप से घायल हो गया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के झमटिया धाम गंगा घाट पर फोटो खींचने के विवाद में मारपीट के दौरान नारे पुर पश्चिम गांव निवासी मोहन यादव गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. मामले को लेकर उक्त घायल ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की. उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि हम सुबह झमटिया धाम गंगा घाट स्थित अपने दुकान पर था, इसी दौरान नारेपुर दियारे के श्रवणटोल निवासी स्व सुरेन्द्र प्रसाद यादव का पुत्र अजीत कुमार व सुजीत कुमार समेत अन्य लोग गंगा घाट पर पहुंचकर स्नान कर रहे महिलाओं का फोटो खींचने लगे जब हम फोटो खींचने से मना किए तो उक्त दोनों भाई ने हमारे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. उक्त लोगों ने लोहे के रॉड व लाठी डंडा से पीट-पीट कर घायल कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने हमें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झमटिया गंगा घाट पर मारपीट मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है,मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel