बेगूसराय. स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आकांक्षा हाट गांधी स्टेडियम में 30 जुलाई से शुरू किया जायेगा. स्थानीय उत्पादों और कलाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल आकांक्षा हाट का आयोजन 30 जुलाई से 5 अगस्त आयोजित होगा. यह आयोजन जिले के स्थानीय उत्पादकों को अपने उत्पादों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. आकांक्षा हाट सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो उन कारीगरों, दस्तकारों और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने का काम करता है, जो अपनी अद्वितीय कृतियों और उत्पादों को बड़े मंच पर लाने में संघर्ष करते हैं. इस पहल का मुख्य उद्देश्य वोकल फॉर लोकल (स्थानीय के लिए मुखर) के विचार को वास्तविक रूप देना है. यह हाट हस्तशिल्प, पारंपरिक कलाकृतियाँ, जैविक खाद्य पदार्थ, हथकरघा वस्त्र और अन्य स्थानीय विशिष्ट उत्पादों को खोजेगा और प्रदर्शित करेगा, जिनमें गुणवत्ता और मौलिकता है. आयोजक कारीगरों को विपणन, पैकेजिंग और गुणवत्ता नियंत्रण में सहायता प्रदान करेंगे. यह उन्हें बेहतर मूल्य निर्धारण और सीधे ग्राहकों तक पहुंचने के अवसर प्रदान करके बिचौलियों पर उनकी निर्भरता कम करेगा. विभिन्न राष्ट्रीय प्रदर्शनियों, मेलों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से इन उत्पादों को देश भर के उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जायेगा, जिससे इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक ब्रांड के रूप में स्थापित किया जा सके. दीर्घकालिक लक्ष्य इन उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करना है, जिसके लिये अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेलों में भागीदारी और ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों का उपयोग किया जायेगा. जिले के कोई भी स्थानीय उत्पादक जो अपने उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिये जिला योजना कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यह आयोजन स्थानीय प्रतिभा और उत्पादों को उचित मंच, समर्थन और पहचान देकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. यह एक ऐसा अवसर है जो बेगूसराय की स्थानीय कला और शिल्प को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद करेगा, साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है