नावकोठी. थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा से कर्ज के रूपये की अदायगी नहीं होने पर एक युवक का पांच दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया. नावकोठी पुलिस ने अपहृत युवक को मुक्त कराने तथा अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में सफल रही है. इस घटना के सिलसिले में माला देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र सोनू कुमार का अपहरण गांव के ही रामगोपाल सिंह तथा उसके पुत्र रौशन कुमार द्वारा करने का आरोप लगाकर नामजद किया था. उसने बताया कि उक्त लोगों से नौ लाख रुपये कर्ज लिया था. कर्ज लेने के बाद वह सपरिवार पटना में रहने लगा था. महाजन द्वारा कर्ज वापस करने का दबाव बनाया जाने लगा. फोन कर उसके पुत्र सोनू कुमार को 16 जून को मंझौल बैंक बुलाया गया. बैंक पर आने के बाद सोनू कुमार का पिता, पुत्र द्वारा अपहरण कर बहादुरनगर दियारा ले जाया गया. उनलोगों से सोनू को छोड़ने की गुहार लगायी, तो उनने कहा कि मेरा रुपये वापस कर दो, तो उसे छोड़ दूंगा. उनलोगों ने कहा कि तुम अपनी जमीन मेरे नाम से लिख दो. मैं जमीन लिखने के लिए तैयार हो गयी तथा उसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये होती है, आप अपना रुपये काटकर शेष रुपये की मांग की. जमीन रजिस्ट्री के बाद रुपये देने की बात करने लगे. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तथा सब इंस्पेक्टर मनोज प्रसाद की संयुक्त छापेमारी में नामजद रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसकी गिरफ्तारी के बाद परिजनों ने सोनू को थाने पर लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर रौशन कुमार को न्यायालय के माध्यम से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है