22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे के अंदर आरोपित नहीं करेंगे सरेंडर, तो घरों की होगी कुर्की-जब्ती

संदलपुर के राकेश अपहरण कांड को लेकर पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध सभी कानूनी कार्रवाई को त्वरित गति से अमल में लाना शुरू कर दिया है.

साहेबपुरकमाल. संदलपुर के राकेश अपहरण कांड को लेकर पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध सभी कानूनी कार्रवाई को त्वरित गति से अमल में लाना शुरू कर दिया है. थाना की पुलिस ने न्यायायलय से वारंट जारी होते ही मंगलवार की शाम अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. थानाध्यक्ष की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल बैड बाजा के साथ अभियुक्तों के गांव पहुंचकर उसके घर में इश्तेहार चिपकाया और माइकिंग कर अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर सरेंडर करने का समय दिया गया, अन्यथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. पुलिस की इस कार्रवाई को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद बेगूसराय एसपी मनीष कुमार स्वयं पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और पल-पल की कार्रवाई पर नजर बनाये हैं. घटना के बाद एसपी स्वयं दो दिनों तक लगातार साहेबपुरकमाल थाना पहुंच छापेमारी अभियान की समीक्षा कर आगे की रणनीति पर काम में लगे हुए हैं. छापेमारी अभियान में एसटीएफ टीम की सहायता भी ली जा रही है, ताकि इस मामले का जल्द उद्भेदन हो सके. पुलिस ने अबतक दो महिला अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नौ अपराधी अब भी फरार चल रहा है. पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से अपराधी दुबक गया है और सभी अभियुक्तों का मोबाइल बंद रहने से अपराधी को ट्रैक करना मुश्किल हो रहा है.

अपहृत के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा

चर्चित हम प्रखंड अध्यक्ष संदलपुर गांव निवासी इंद्र देव साव का पुत्र राकेश कुमार अपहरण कांड के तीन दिन बाद भी पुलिस को अपहृत की बरामदगी को लेकर सफलता नहीं मिलने पर अब पुलिस प्रशासन ने अपहृत के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपया इनाम की घोषणा कर दी है, जबकि वांछित नौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले को 10-10 हजार रुपये की इनाम राशि देने की घोषणा की गयी है. अपहृत की शीघ्र बरामदगी को लेकर इनाम की घोषणा से कितना सफलता मिलती है यह तो समय बतायेगा परंतु इससे पुलिस प्रशासन की गंभीरता का प्रमाण जरूर माना जा सकता है. पुलिस प्रशासन की ओर से सूचना सार्वजनिक करते हुए बताया गया है कि अपराधियों ने 24 मई की शाम संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाकर छुपाकर रखा गया है. इस संबंध में थाना में कांड संख्या 149/25 दर्ज कर अपहृत की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही है जिसमें अबतक सफलता नहीं मिल पायी है.यदि किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त अपहृत व्यक्ति के बारे में सूचना दी जाती है तो उसे घोषित इनाम की राशि दी जाएगी. सूचना साहेबपुरकमाल थाना का मो नंबर 9431822838 या पुलिस कंट्रोल रूम का मो नंबर 9264429701 पर दिया जा सकता है.

विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपहृत के परिजनों से की मुलाकात

हम प्रखंड अध्यक्ष संदलपुर निवासी राकेश कुमार का अपहरण की खबर मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दल के नेता पीड़ित परिवार से मिलने संदलपुर गांव पहुंच रहे है. मंगलवार को बिहार राज्य तैलिक साहू महासभा प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर जिला के मोरवा विधायक रणविजय साहू ,स्थानीय विधायक सत्तानन्द सम्बुद्ध उर्फ ललन यादव के अलावे जदयू नेता अमर कुमार सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, हम का जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार सहित अन्य लोग भी पीड़ित परिवार से मिले. इस अवसर पर रणविजय साहू ने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और मौके पर ही बिहार डीजीपी से फोन पर बात कर अपहृत की शीघ्र बरामदगी को लेकर ठोस कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel