21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गढ़पुरा के आदित्य बनना चाहते हैं न्यूरो सर्जन

गढ़पुरा प्रखंड के एक छात्र एवं एक छात्रा नीट परीक्षा में परचम लहराया है. प्रखंड के कुम्हारसों निवासी पूर्व मुखिया रामचंद्र राय के पौत्र आदित्य धनराज ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर गाँव समाज का नाम रौशन किया है.

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के एक छात्र एवं एक छात्रा नीट परीक्षा में परचम लहराया है. प्रखंड के कुम्हारसों निवासी पूर्व मुखिया रामचंद्र राय के पौत्र आदित्य धनराज ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर गाँव समाज का नाम रौशन किया है. आदित्य 601 अंक लाकर ऑल इंडिया में 1301 रैंक जबकि ओबीसी में 403 वां रैंक लाया है. आदित्य तीसरी बार में यह सफलता हासिल किया है. आदित्य ने बताया कि प्रथम बार जब नीट की परीक्षा में बैठा तो 389 अंक आया दुसरी बार में 579 तब मन बिचलित हुआ लेकिन मेरे मामा राजेश कुमार जो सेन्ट्रल जीएसटी सुप्रिटेंडेंट हैं उन्होंने हमेशा मार्गदर्शन देते रहे जिसके कारण तीसरी बार में सफलता प्राप्त हुआ है. मैंने अपने पिता डा धीरेन्द्र को देखकर डाक्टर बनने की इच्छा जाहिर किया और पिताजी चाहते थे कि मैं न्यूरो सर्जन बनू. आज माता बबली कुमारी, दादी गीता देवी समेत परिवार समाज के सबलोगों का आशीर्वाद मिल रहा है मैं आगे न्यूरो सर्जन बनूंगा. आदित्य धनराज बुद्धा उडलेन स्कूल दलसिंगसराय से मैट्रिक एवं गुरुकुल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल दलसिंगसराय से इंटर किया था जबकि नीट की तैयारी के लिए पहले कोटा गया एवं बाद में पटना गोल इंस्टिचयूट में ही तैयारी किया. आदित्य ने बताया कि इस बार सबसे टफ परीक्षा नीट ने लिया था. उन्होंने बताया कि इस बार बाइस लाख से अधिक स्टूडेंट नीट परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके अलावे कोरैय निवासी नरेंद्र कुमार सिंह की पुत्री आरुषि कुमारी भी सफलता हांसिल की है. आरुषि को जेनरल में तेरह हजार रैंक जबकि ऑल इंडिया में छतीस हजार रैंक मिला है. पिता आर्मी में जूनियर कमीशन ऑफिसर पद पर हैं. इसकी पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल पूना में हुआ था. बेटी की सफलता से मां राखी कुमारी दादा सूर्यशेखर सिंह काफी खुश हैं उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी थी वह बच्चे के पढ़ाई पर बहुत ध्यान दिया इसी वजह से मेरा दोनों पुत्र अच्छे पद पर है. एक तो आर्मी में ऑफिसर है जबकि दुसरा मनिंन्द्र कुमार सिंह बीएसएफ में कमाडेंट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel