25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरी सोमवारी की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

मिथिलांचल के पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में दूसरी सोमवारी को काफी अधिक भीड़ होने की संभावना है.

गढ़पुरा. मिथिलांचल के पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में दूसरी सोमवारी को काफी अधिक भीड़ होने की संभावना है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. श्रावणी मेला में धाम परिसर के मंदिर की बैरिकेटिंग, डेकोरेशन, साउंड सिस्टम, लाइटिंग की व्यवस्था समेत कई तरह के कुव्यवस्था का आरोप संवेदक पर लगा है. हालांकि इस सिस्टम में संवेदक के द्वारा थोड़ा बहुत सुधार तो जरूर किया गया है. इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर का बैरिकेडिंग अभी भी कमजोर है जो अत्यधिक संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को सहन करने में अक्षम हो सकता है. इन तमाम बिंदुओं पर गढ़पुरा अंचल अधिकारी राजन कुमार लगातार संवेदक से संपर्क स्थापित कर सभी खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने यह बताया भी है कि समय से सभी कमियां को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. इधर बखरी एसडीओ सह हरिगिरिधाम के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि हरिगिरिधाम आने बाले सभी श्रधांलुओं की सुरक्षा व्यवस्था समेत सारी व्यवस्था जिला प्रशासन कर रही है. यहां काँवरिया को किसी तरह का परेशानी नही होगी. इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया है इसके अलावे सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता एवं स्थानीय कई वालंटियर को मेला के विधि व्यवस्था में लगाया गया है.

मीना बाजार के दुकानदार को नहीं दिया गया बिजली का कनेक्शन

जिला प्रशासन के द्वारा धाम परिसर में अतिरिक्त दुकान नही लगाने का निर्देश दिया गया. इधर टूरिस्ट कम्पलेक्स के समीप करीब पांच मीना बाजार का दुकान खोला गया है. इन दुकानदारों को बिजली विभाग के द्वारा बिजली कनेक्शन नही दिया गया है. दुकानदार बेगूसराय बाघा की रीता देवी, शासन के गौतम कुमार, आनंदपुर मंतोष कुमार, आनंदपुर के बिजय दास,भगवानपुर के सचिन कुमार करीब दस वर्ष से अधिक समय से हरिगिरिधाम में मीना बाजार का दुकान करने आ रहे हैं. इन दुकानदारों ने बताया कि इतने दिनों में अबतक यह हाल कभी नही हुआ था. बिजली विभाग के जेई एवं एसडीओ प्रति अस्थाई दुकानदार को नौ नौ हजार रूपये का रसीद कटाने का निर्देश दिया है जिसमें एक किलो वाट बिजली दिया जायेगा. दुकानदारों का कहना है कि हमलोग सभी दुकानदार एक पंखा और बल्ब जलाएंगे इसमें सभी मिलाकर भी एक किलो वाट बिजली खपत नही होगा. दुकानदारों ने बताया कि पहले दुकान में मीटर लगाकर 1600 रुपया प्रति दुकान लिया जाता था.

हरिगिरिधाम का ट्रांसफाॅर्मर जला, बिजली आपूर्ति ठप

बाबा हरिगिरिधाम परिसर का ट्रांसफार्मर जल जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है. दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे से ही ट्रांसफार्मर जल गया है जिसके कारण लोग परेशान हैं. इधर बताया गया कि मेला में संवेदक के द्वारा बिजली कनेक्शन लिया गया था जिसके कारण ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड पड़ा इसी बजह से धाम परिसर में लगाया गया 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel