24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विजय किशोर व सचिव पर सुरेश प्रसाद सिंह विजयी

व्यवहार न्यायालय मंझौल में शुक्रवार को अनुमंडल वकील संघ मंझौल का द्विवार्षिक चुनाव का चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया.

चेरियाबरियारपुर. व्यवहार न्यायालय मंझौल में शुक्रवार को अनुमंडल वकील संघ मंझौल का द्विवार्षिक चुनाव का चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विजय किशोर झा, उपाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता गंगाधर प्रसाद सिन्हा, सचिव के पद पर अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता मनोज कुमार, अंकेक्षक के पद पर अधिवक्ता अभिषेक कुमार विजयी घोषित हुए. वहीं संयुक्त सचिव के पद पर संजीव कुमार महाराज पूर्व में निर्विरोध चुने गए थे. जानकारी के अनुसार उक्त मतदान के दौरान कुल 66 मतदाताओं में से 64 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लिया. बताया गया है कि अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशियों में विजय किशोर चौधरी को 23 मत एवं अधिवक्ता विजय किशोर झा को 40 मत प्राप्त हुए. एकमत को अवैध घोषित किया गया. वहीं उपाध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी अधिवक्ता गंगाधर प्रसाद सिन्हा 44 मत एवं अधिवक्ता मो हसनैन आलम को 19 मत प्राप्त हुआ. सचिव पद पर दो प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर में अधिवक्ता अभय कुमार सहनी को 30 मत तथा अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह को 34 मत प्राप्त हुए. संयुक्त सचिव के पद पर निर्विरोध रूप से संजीव कुमार महाराज का चयन पूर्व में हो चुका था. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी अधिवक्ता शरद कुमार को 26 मत एवं अधिवक्ता मनोज कुमार को 38 मत प्राप्त हुआ. अंकेक्षक के पद पर भी दो प्रत्याशियों में अधिवक्ता अभिषेक कुमार को 35 मत एवं अधिवक्ता महबूब आलम को 29 मत प्राप्त हुए. सात सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए क्रमशः सात प्रत्याशी अधिवक्ता आदर्श कुमार, वंदना कुमारी, जयकुमार, कुंदन कुमारी, ओमप्रकाश, सदन मोहन प्रसाद एवं मो.वसीम शाह का निर्विरोध चयन हुआ. चुनावी प्रक्रिया में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता राम शंकर महतो एवं सहायक निर्वाची अधिकारी के पद पर मौसम कुमार बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते दिखे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी राम शंकर महतो ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक, पारदर्शी एवं बिना भेदभाव के संपन्न हुआ. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे पूर्वाह्न से शुरू होकर 01 बजे अपराह्न तक चला. जबकि 02 बजे अपराह्न से काउंटिंग शुरू हो गया. लगभग 03 बजे निर्वाची अधिकारी राम शंकर महतो के द्वारा रिजल्ट का घोषणा किया गया. चुनाव के शांतिपूर्वक एवं सुचारु रूप से संपन्न कराने में अधिवक्ता परमानंद चौधरी एवं अधिवक्ता कुंदन कुमार की सहभागिता रही. वरिष्ठ अधिवक्ता रामबाबू चौधरी ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी समेत सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया. तथा विजय प्रत्याशियों को शुभकामना देते हुए जाति धर्म से ऊपर उठकर निष्पक्ष कार्य करने का आह्वान किया. बिहार बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता संजीव कुमार ने अधिवक्ताओं को बार काउंसिल से जुड़कर योजनाओं से लाभ लेने का आह्वान किया. मौके पर अनुमंडल वकील संघ के सभी अधिवक्तागण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel