मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा बबूरबन्ना टोला के पास गंगा नदी से मटिहानी थाना की पुलिस ने एक विवाहिता का शव बरामद किया है. विवाहिता की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला पुनर्वास निवासी अमरेश कुमार की 24 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी कुमारी के रूप में की गई है. इस संबंध में मटिहानी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि युवती के पिता सत्यदेव साह ने अपनी पुत्री की हत्या दहेज प्रताड़ना में होने की बात कहकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. इसमें आवेदक छौड़ाही थाना क्षेत्र के छौड़ाही शेखा टोला निवासी सत्यदेव शाह ने बताया है कि वह अपनी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज से एक वर्ष पूर्व मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला पुनर्वास निवासी महेंद्र साह के पुत्र अमरेश कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही ससुरालवालों ने दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं देने से खफा होकर 28 जुलाई को अमरेश कुमार, महेंद्र साह ,सावित्री देवी, खुशी कुमारी, राकेश कुमार, सहदेव साह, जनार्दन साह सहित अन्य ने मेरी पुत्री को मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को छुपाने के लिए इ-रिक्शा चालक विनोद ठाकुर के सहयोग से शव को गंगा नदी में फेंक दिया. इधर, थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अमरेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी बिहार पुलिस की बहाली हेतु फॉर्म भरकर तैयारी करना चाह रही थी, लेकिन परिवारवालों ने फॉर्म भरने नहीं दिया और प्रताड़ित कर रहा था. मामला जो भी हो पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चलेगा. हत्या हुई या आत्महत्या. घटना के बाद विवाहिता के मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है