22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलकर विवाद में कुख्यात की हत्या के बाद समर्थकों के पथराव में दो पुलिसकर्मी समेत तीन जख्मी

थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में सोमवार की देर शाम नाव घाट के समीप पत्नी के सामने ही पति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी.

डंडारी. थाना क्षेत्र के राजोपुर गांव में सोमवार की देर शाम नाव घाट के समीप पत्नी के सामने ही पति की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण जलकर विवाद बताया जा रहा है. मृतक की पहचान राजोपुर गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी स्व. रामविलास पासवान के पुत्र हरेराम पासवान उर्फ हरिया के रुप में हुई है. गोली उसके सिर में मारी गयी है. मृतक की पत्नी लालो देवी ने बताया कि वे एवं उनके पति हरेराम पासवान इस्फा पुल के पास के हटिया से मछली खरीदकर घर आ रहे थे, तभी राजोपुर नाव घाट के समीप हथियार से लैस बाइक पर सवार बदमाशों ने घेर लिया और उनके सामने ही उनके पति के सिर में गोली मार दी. घटना का कारण जलकर विवाद बताया गया है. हरेराम पासवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार सशस्त्र पुलिस वल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन मृतक के समर्थक ग्रामीण उग्र हंगामा करने लगे. मृतक भी आपराधिक चरित्र का व्यक्ति था. इधर, हरेराम पासवान की गोली मारकर हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई. मृतक समर्थकों व परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए रात्रि में शव के साथ सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते लोग उग्र हो गए और पथराव करने लगे. इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. जबकि इस घटना में राजोपुर गांव के सचिन पासवान भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.

तोड़फोड़ की घटना को भी दिया गया अंजाम

राजोपुर गांव में हुई इस घटना के बाद उग्र भीड़ ने बांध के समीप की दुकानों एवं घरों को भी क्षति पहुंचाया. वहीं कई राहगीरों के बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. उग्र भीड़ जिला पुलिस कप्तान को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

एसपी के पहुंचने पर मामला हुआ शांत

घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान मनीष स्वयं सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ राजोपुर गांव

इस घटना के बाद क्षेत्र में शांति बनाए रखने को लेकर एसपी मनीष के निर्देश पर जिला से अतिरिक्त पुलिस वल की तैनाती कर दी गई. फलस्वरूप राजोपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. डीएसपी रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष विवेक कुमार, बीडीओ राजेश कुमार सैकड़ों की संख्या में सशस्त्र पुलिस बल के साथ कैंप करते देखे गए. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम के द्वारा घटना स्थल पर जांच की गई है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी जारी है. समाचार प्रेषण तक कार्रवाई जारी है. स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel