बेगूसराय. बिहार लोकल बॉडीज एंप्लॉयज फेडरेशन, नगर निगम कर्मचारी संघ का पांच सदस्यीय शिष्ट मंडल नगर आयुक्त बेगूसराय से कर्मियों के 12 सूत्री मांगों के संदर्भ में शशि कांत राय राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एआइएसजीइएफ सह सम्मानित अध्यक्ष राज्य महासंघ के नेतृत्व में वार्ता किया. वार्ता बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. वार्ता में सभी चालक को 100 रुपये बढ़ोतरी करने, शेष 13 चालकों को अन्य चालक की तरह एकरूपता रखते हुए बकाया सहित भुगतान, छुटे हुए 11 सफाई जमादारों को एक श्रेणी में रखते हुए भुगतान करने, ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन वर्दी मार्च एवं सितंबर में देने, तत्काल ग्रीष्मकालीन वर्दी एक सप्ताह में मुहैया कराने, पूर्व सहित इपीएफ का अद्यतन हिसाब सभी कर्मियों को हस्तगत कराने, 7 वां पे कमिशन का भुगतान सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मियों को अविलंब देने,पूर्व में बोर्ड में लिये गये निर्णय के आलोक में श्रम विभाग के अनुसार एनजीओ अंतर्गत सफाई मजदूर व चालक को भुगतान करने, मजदूर,जमादार,एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को 100 रुपये का अतिरिक्त बढ़ोतरी बोर्ड से निर्णय के उपरांत भुगतान करने,कर विभाग अंतर्गत कर संग्राहक व कर दारोगा को 200 रुपये प्रति दिन के दर से बढ़ोतरी करने, सफाई निरीक्षक को अति कुशल श्रेणी में रखते हुए 200 रुपये अतिरिक्त भुगतान करने, वार्ड वार फोटो हेतु दबाव नहीं बनाने सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति बनी. वार्ता में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ राज्य के सम्मानित अध्यक्ष सह अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकांत राय, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी, उपाध्यक्ष शंकर मोची, संयुक्त मंत्री रामानंद सागर, संघ जिलाध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह, जिला मंत्री दिलीप मल्लिक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है