गढ़पुरा. हसनपुर चीनी मिल ने यांत्रिकरण को बढ़ावा देने के लिए रविवार को प्रशिक्षण शिविर में कुल 55 बड़े किसानों के बीच यंत्र का वितरण किया. इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन हसनपुर चीनी मिल के महाप्रबंधक अशोक मित्तल ने फीता काटकर किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने सभी यांत्रिकरण वाहन को एक साथ रवाना किया. इसके उपरांत चीनी मिल परिसर में ही किसानों के बीच नये कृषि यंत्र को चलाने के लिए किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया. किसानों को संबोधित करते हुए चीनी मिल के जीएम अशोक मित्तल ने बताया कि आये दिन कृषि में खासकर गन्ना उत्पादन में काफी अधिक मजदूर लग रहा है. इसलिए किसानों को खेती में अधिक से अधिक यांत्रिकरण अपनाने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर कृषि में हमलोग यांत्रिकरण करते हैं तो किसानों 20 प्रतिशत खर्च कम हो जायेगा. उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रीकरण किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो उन्हें अधिक कुशलता से और प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करता है. इससे न केवल उत्पादकता और आय में वृद्धि होती है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलता है. हसनपुर चीनी मिल एवं प्रेगमेटिक्स संस्था ने संयुक्त रूप से यांत्रिकरण के लिए किसानों को अत्याधुनिक कृषि यंत्र देने का काम किया है. प्रेगमेटिक्स संस्था संस्था के हेड बादल कुमार ने कहा कि इसमें प्रारम्भिक प्लाव मशीन, डिक्स प्लाव मशीन, समेत अन्य नये कृषि यंत्र किसानों को सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराया गया. उन्होंने कहा कि यह नया कृषि यंत्र है इसलिए ऑपरेट करने में कभी कोई दिक्क़त हो तो हमसे संपर्क करें या इससे संबंधित प्रशिक्षण ले सकते हैं. चीनी मिल के केन मैनेजर रामशंकर प्रसाद ने कहा कि यांत्रिकरण नही अपनाने के कारण किसानों को गन्ना उत्पादन में नुकसान हुआ इसी वजह से कई किसान गन्ना लगाना छोड़ दिये हैं. उन्होंने कहा यांत्रिकरण से किसानों को 20 प्रतिशत खर्च कम होता है. बताया गया कि अब गन्ना कटाई, रोपाई, निकौनी, पतलोई छीलने, गिरे हुए गन्ना को बांधने समेत कई तरह के यंत्र हैं जो किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा देगा. मौके पर गन्ना सलाहकार शंभू प्रसाद राय, वरिय गन्ना प्रबंधक एमए खां, कृष्णा ठाकुर, अमित कुमार, रमन सिंह, श्रवण चौबे समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है