बछवाड़ा. हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड के विद्यापति धाम स्टेशन के समीप रविवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. देखते ही देखते शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना विद्यापति रेल थाना को दिया. वही विद्यापति रेल पुलिस ने घटना की सूचना बछवाड़ा जीआरपी थाना को दिया. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर बछवाड़ा जीआरपी थानाध्यक्ष विशंभर मांझी ने बताया कि विद्यापति नगर रेलवे स्टेशन व मोहद्दीनगर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 207/16 के समीप डाउन लाइन पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक गुलाबी रंग का शर्ट,ग्रे रंग का लुजर पैंट पहन रखा है, उसके दाहिने हाथ पर टेटू बना है तथा हाथ में कारा पहन रखा है. उक्त युवक की पहचान नहीं हो सकी है. पहचान के लिए विभिन्न थाना को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है