छौड़ाही. प्रखंड क्षेत्र की सांवत पंचायत अंतर्गत डीह पताही गांव में बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे पारिवारिक विवाद में पुत्र ने पिता को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल संतोष कुमार यादव को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इस बाबत में मिली जानकारी के अनुसार सुबह में मोटरसाइकिल को लेकर पिता संतोष कुमार यादव एवं पुत्र दीपक कुमार के बीच कहासुनी हो गयी. पिता ने बाइक नहीं देने से गुस्साये पुत्र ने अपने घर के बाहर सड़क पर पिता संतोष कुमार यादव को गोली मार दी. गोलीबारी की घटना देख लोगों ने तुरंत थाना छौड़ाही को फोन कर दी. कुछ ही देर मे छौड़ाही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित को इलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही भेज दिया. पीएचसी छौड़ाही में प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटनास्थल पर लोगों ने बताया कि पिता एवं पुत्र मे बराबर पारिवारिक समस्या को लेकर विवाद हुआ करता था. बुधवार की सुबह भी विवाद के बीच गोलीबारी की घटना हुई. लोगों ने बताया कि संतोष कुमार यादव स्कार्पियो चलाया करता था .वहीं पुत्र देसी दारू के का कारोबार में संलिप्त था. घटना को अंजाम देने के बाद पुत्र फरार हो गया. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष कंचन कुमार दास ने बताया कि पुलिस की नजर घटना एवं घटना स्थल पर बनी है. पीड़ित व्यक्ति के लिखित बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है