नावकोठी. पीएचसी नावकोठी में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एएनएम की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी ने की. इस दौरान संपूर्ण टीकाकरण में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गहन समीक्षा की गयी. एचएससी संचालन हेतु विभिन्न रजिस्टरों का वितरण किया गया. शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओं से संबंधित टीकाकरण,सर्वे रजिस्टर एवं ड्यू लिस्ट टीकाकरण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से संबंधित बचे हुए सभी कन्या का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सौंपने, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना अन्तर्गत होने वाले चार जांच सुनिश्चित कराने, ड्यू लिस्ट सर्वे अद्यतन करने, टेली मेडिसिन,गैर संचारी रोग, डायबिटीज, बीपी,कैंसर, टीबी, कुष्ट, फाइलेरिया, एनीमिया मुक्त भारत आदि की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर, बीएमसी गोपाल शर्मा, डब्ल्यूएचओ से अमरेश कुमार राय, बीएमईए संदीप चन्द्र, जीएनएम रवि शंकर कुमार, एएनएम सीमा कुमारी, बेबी कुमारी, अर्चना कुमारी, रीना कुमारी, बेबी कुमारी, विभा कुमारी, बबिता कुमारी, जानकी कुमारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है