बेगूसराय. रविवार को भी नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.यह अभियान एनएच-31 स्थित बस स्टैंड से लेकर पावर हाउस चौक तक चला.अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त और एसडीएम कर रहे थे.अभियान में नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह व नगर निगम के दर्जनों कर्मचारी तथा पुलिस बल भी मौजूद थे. बस स्टैंड के पास जैसे ही बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने वाली टीम पहुंची दुकानदारों में हड़कंप मच गया.लोग जल्दी जल्दी से अपने अपने ठेले खोमचे हटाना शुरु कर दिया. एनएच 31 के सर्विस रोड का अतिक्रमण करने वाले ऑटो संचालको में भी अफ़रा-तफ़री मच गयी.एनएच 31 पर एलिवेटेड पुल निर्माण कार्य चल रहा है.जिसके कारण एनएच-31 का मध्य भाग का बड़ा हिस्सा पुल निर्माण प्रक्रिया में उपयोग में लाया जा रहा है.जिससे सर्विस रोड से वाहनों का आवागमन हो रहा है. ऐसे में बस स्टैंड के पास ऑटो संचालकों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने से आवागमन अवरुद्ध हो जाती है.इसके साथ साथ फल बेचने वाले,चाय बेचने वाले फुटपाथ पर अपनी जीविका चलाने वाले गरीब लोग भी सड़क किनारे दुकानदारी चलाते हैं.इससे भी सड़क पर ही भीड़-भाड़ जमा हो जाते हैं.पिछले दिनों भी अतिक्रमण को नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन के संयुक्त कार्यवाही में हटवाया गया था.परंतु एक बार फिर से सड़क पर भीड़-भाड़ जमा होने लगी थी.वहीं नगर पालिका एक्ट को लागू करने को लेकर नगर विकास विभाग पटना के निर्देशानुसार खुले में मीट-मछली बेचने पर रोक लगी हुई है.पिछले दिनों भी नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने मछली मीट बेचने वालों को सख्त चेतावनी दिया था कि खुले में मीट-मछली की बिक्री न करें. आज एक बार फिर से मीट मछली बेचने वालों को हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है