मटिहानी. मटिहानी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिविर आयोजित कर कुल 34 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. इस मौके पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी ने बताया कि कुल 37 प्रधान शिक्षकों में से 34 प्रधान शिक्षकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि अब यह अपने आवंटित विद्यालय में 21 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक योगदान करेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे विद्यालय में प्रधान शिक्षक की पद रिक्त थी. बिहार सरकार ने अब उस विद्यालय में प्रधान शिक्षक की नियुक्ति की है. उन्होंने सभी प्रधान शिक्षक से आग्रह करते हुए कहा कि आप जिस विद्यालय में योगदान करेंगे. उस विद्यालय को ईमानदारी पूर्वक विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं पठन-पाठन की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की कार्य करेंगे. इस मौके पर मटिहानी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ चंद्रकांत, लवहरचक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार राय ,पूर्व बीआरपी कृष्णदेव पासवान, बीआरपी कमलेश कुमार ,मध्यान भोजन प्रभारी अमर कुमार सिन्हा,उदय पंडित, प्रधान शिक्षिका सच्ची कुमारी, हेमंत कुमार ,धीरज कुमार ,मुकेश कुमार, बृजेश कुमार ,पीयूष कुमार, सहित अन्य प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है