बेगूसराय. मंझौल अनुमंडल अंतर्गत बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस(बीएमपी)-19 वाहिनी के स्थापना के लिये अंचल चेरियाबरियारपुर में चिन्हित जमीन का अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि विभाग द्वारा निःशुल्क अन्तर्विभागीय स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति दी गयी है. अपर मुख्य सचिव द्वारा मंझौल अनुमंडल के चेरियाबरियारपुर अंचल के सोनवर्षा मौजा में कुल 33.44 एकड गैरमजरूआ खास भूमि अंतर्विभागीय हस्तांतरण कर दी गयी है. बतातें चलें कि 7 फरवरी को जिला पदाधिकारी, समादेष्टा 19 नवजोत सिम्मी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा मंझौल अनुमंडल अंतर्गत चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया गया था. जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-19 बेगूसराय वाहिनी के स्थापना के लिये सरकारी भूमि के निःशुल्क अंतर्विभागीय हस्तांतरण के लिये अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल द्वारा जमीन चिन्हित कर भेजा गया था. जिला पदाधिकारी द्वारा आयुक्त मुंगेर प्रमंडल मुंगेर को अंतर्विभागीय हस्तांतरण के लिये प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके आलोक में आयुक्त मुंगेर द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव से अंतर्विभागीय हस्तांतरण के लिये प्रस्ताव भेजा गया था. यह निर्णय क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बीएमपी-19 के परिचालन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस भूमि हस्तांतरण से बीएमपी-19 को अपना स्थायी कार्यालय स्थापित करने में मदद मिलेगी, जिससे उनकी प्रशासनिक और लॉजिस्टिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. इस स्वीकृति से बीएमपी-19 के लिये आवश्यक बुनियादी ढांचे के विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है