बेगूसराय. गर्मी की छुट्टी संपन्न होते ही 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा शुरू हो जायेगी. ज्ञात हो कि 21 जून तक गर्मी की छुट्टी सभी सरकारी विद्यालय में दी गयी है. 23 जून को सभी स्तर के विद्यालय का वर्ग संचालन शुरू हो जायेगा, तो वहीं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं विद्यालय के खुलते ही परीक्षा में शामिल होंगे. इसी को लेकर जिले में कॉपी और प्रश्न पत्र प्राप्त करने के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं. प्लस टू स्तर के विद्यालयों के प्रधान को दो केंद्रों से प्रश्न पत्र और कॉपी संग्रह करना होगा. यह वितरण कार्य 21 जून तक चलेगी. जिसमें बीपी इंटर स्कूल में नवमी एवं 10वीं वर्ग के लिए 260001 से 26050 कोड के विद्यालय एवं 12वीं स्तर के विद्यालय जिनका कोड 84004 से 84060 होगा. वे बीपी इंटर विद्यालय के आर्ट ब्लॉक से प्राप्त करेंगे तो वहीं 26051 से 26 337 के विद्यालय प्रधान बीपी इंटर विद्यालय के पी ब्लॉक से कॉपी और प्रश्न पत्र प्राप्त करेंगे तो वही 26 338 से 26400 एवं 84061 से 84120 कोड वाले बीपी इंटर विद्यालय के गैलरी से प्राप्त करेंगे. वहीं, 26401 से 26 437 एवं 84121 से 84 178 कोड वाले बी एस एस कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय के गैलरी 38 से प्रश्न पत्र एवं कॉपी प्राप्त करेंगे वही 26438 से 26 472 कोड एवं 84179 से 84 239 तक के कोड वाले इसी विद्यालय के गैलरी 39 से प्रश्न पत्र और कॉपी प्राप्त करेंगे तो वही 26473 से 26708 कोड वाले विद्यालय प्रधान ओमर बालिका प्लस टू विद्यालय विष्णुपुर से प्रश्न पत्र एवं कॉपी प्राप्त करेंगे. वही 84191 एवं 84 297 तक के कोड वाले विद्यालय प्रधान ओमर बालिका प्लस टू विद्यालय विष्णुपुर से कॉपी और प्रश्न पत्र प्राप्त कर लेंगे. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने तीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किये हैं. बीपी इंटर विद्यालय में दीप्ति सुमन कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय में राम उदय महतो प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेघड़ा, तो वहीं सुरेंद्र कुमार पांडेय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बलिया को ओमर बालिका प्लस टू विद्यालय में प्रतिनियुक्ति किया गया है. बताते चलें कि 12वी कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों का त्रैमासिक परीक्षा 23 जून से प्रारंभ होगी और 30 जून को समाप्त होगी. वहीं कक्षा नवम एवं दशम में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की परीक्षा 26 जून 2025 से शुरू होगी. 28 जून 2025 को परीक्षा संपन्न होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है