बेगूसराय. मई का पूरा माह खत्म भी नहीं हुआ कि पारा सिर पर चढ़ने लगा है. गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है. आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. दिन में गर्म हवा से तो रात में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं. गर्म हवा के बहने से दोपहर में लोगों का सड़क पर निकलना भी नागवार गुजरता है. दोपहर की बात तो कुछ और है. गर्मी इतनी की लोग सुबह से ही परेशान रहने लगे हैं. उमस भरी गर्मी एवं आसमान से बरसते अंगारे के कारण भीड़भाड़ वाले रिहायशी इलाका भी दोपहर में अब वीरान दिखने लगा है. ट्रैफिक चौक, हीरालाल चौक, काली स्थान चौक, नगरपालिका चौक जैसे मार्केटों में दोपहर के समय वीरानगी छाई रहती है. लोग अभी से परेशान है कि जब मई में यह हाल है तो जून-जुलाई के महीने में क्या होने वाला है. सड़के की वीरानगी उमस भरी गर्मी की गवाह बन रही है.
गुरुवार को पारा हुआ 40 डिग्री सेल्सियस के पार
दोपहर में गर्मी इतनी कि पारा 40 डिग्री सेल्शियस के पार हो गया. दोपहर 12 से 4 बजे के बीच अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस के पासपास आंका गया, जबकि 5 बजे न्यूनतम पारा 40 डिग्री के करीब आंका गया. पारा बढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़नी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार 03 जून के बाद पारा और बढ़ने की उम्मीद है. मई माह में पारा इस कदर चढ़ गया है कि लोग अब पेय पदार्थ की तरफ रुक करने लगे हैं. पारा चढ़ने के साथ ही बाजारों में पेय पदार्थ की दुकानें भी सजनी शुरू हो गयी है. शहर के कचहरी रोड से लेकर काली स्थान मंदिर तक पेय पदार्थ में बेल के जूस की दुकानें लग गयी है. इस उमस भरी गर्मी में खुद को तरोताजा रखने के लिए ज्यादातर राहगीर बेल के जूस का सेवन कर रहे हैं. लोगों का कहना है गर्मी के समय मे बेल का जूस पीने से बहुत ज्यादा राहत मिलती है. इसके साथ ही शरीर मे चुस्ती-फुर्ती बरकरार रहता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है