बौंसी: रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को आशा व आशा फैसिलिटेटर ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया है. जानकारी देते हुए आशा संघ की प्रखंड मंत्री कुसुम बाला सिन्हा ने बताया कि बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया गया है. मालूम हो कि हड़ताल में कुरियर के साथ-साथ ममता भी शामिल हुई है. जिला मंत्री ने कहा कि विगत 2023 में सरकार के द्वारा किए गए समझौते को लागू करे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा. मौके पर उन्होंने रेफरल अस्पताल प्रभारी को मामलों से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनीता कुमारी इस मौके पर आशा रंजू देवी, नीलम देवी, नीलम सिंह, रीना देवी, संजू, सोनी, नंदिनी, चांदनी, ममता नीलम देवी, कल्पना, बीणा देवी, ज्ञानी देवी कुरियर शुभलेश कुमार, नंदकुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है