बलिया. रविवार को प्रखंड क्षेत्र के परमानन्दपुर पंचायत स्थित पैक्स भवन के प्रांगण में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश महतो ने किया. वहीं बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 108 मतदान केन्द्रों के बूथों पर बीएलए 2 का गठन किया गया. जिसका सूची प्रखंड अध्यक्ष के द्वारा साहेबपुर कमाल विधानसभा प्रभारी पवन कुमार सिंह को सौंपा गया. बैठक को संबोधित करते हुये जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लडा़ जायेगा. एनडीए गठबंधन इस बार 225 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार नीतीश कुमार को सीएम बनायेंगे. आम जनमानस में नीतीश कुमार पर विश्वास है. लोग उनके द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखते हुये लोग नीतीश कुमार को बोट देगे. बैठक में सुनील कुमार, अशर्फी यादव, राजेंद्र महतो, गरीब यादव, गांधी पासवान सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है