22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगजनों के बीच बांटे गये सहायक उपकरण

एनटीपीसी सामुदायिक विकास योजना के तहत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बेगूसराय के निर्देशन में दिव्यंगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मटिहानी और बखरी स्थित बुनियाद केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गये.

बीहट. एनटीपीसी सामुदायिक विकास योजना के तहत जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, बेगूसराय के निर्देशन में दिव्यंगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मटिहानी और बखरी स्थित बुनियाद केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रमों में नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किये गये.मटिहानी बुनियाद केंद्र के माध्यम से 82 लाभुकों और बखरी बुनियाद केंद्र के माध्यम से 43 लाभुकों एवं कुल 125 लाभुकों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया.लाभुकों को मोटराइज़्ड साइकल,व्हील चेयर,क्रच,रोलेटर, दृष्टि बाधित किट सहित कुल 22 प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण किया गया.सहायक उपकरणों का निर्माण एवं आपूर्ति सरकारी उद्यम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को द्वारा किया गया है.उक्त कार्यक्रमों में एलिम्को की टीम द्वारा लाभुकों को विस्तृत रूप से सहायक उपकरणों के उचित प्रयोग की विधि समझायी गयी. उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए बताया गया कि एनटीपीसी बरौनी ने पूर्व में भी एलिमको के माध्यम से लगभग 700 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायता उपकरणों का वितरण किया है.एनटीपीसी बिजली उत्पादन के अलावा सामुदायिक विकास में भी समान रूप से सक्रिय है.निश्चित रूप से ये सहायक उपकरण दैनिक गतिविधियों,सामाजिक जुड़ाव और आर्थिक अवसरों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होंगे.जरूरतमंदों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के ऐसे समाज उपयोगी प्रयास आगे भी जारी रहेंगे. उक्त वितरण कार्यक्रम में मटिहानी और बखरी प्रखंड के प्रखंड विकास अधिकारी,अंचलाधिकारी, एलिमको की टीम से अर्जुन कुमार (समन्वयक), एनटीपीसी की ओर से के. एन. मिश्रा (वरिष्ठ प्रबंधक) एवं पृथ्वीराज और संबंधित बुनियाद केंद्रों के प्रबंधक भी अपनी टीम के साथ इन परीक्षण शिविरों मे सक्रिय रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel