27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पार्षद व उसके पिता को ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मारने का प्रयास

फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद के वार्ड एक वार्ड पार्षद एवं उसके पिता पर पड़ोसी के द्वारा ट्रैक्टर इंजन से कुचलकर मारने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है.

बरौनी. फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद के वार्ड एक वार्ड पार्षद एवं उसके पिता पर पड़ोसी के द्वारा ट्रैक्टर इंजन से कुचलकर मारने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक की बताई जा रही है. घायल की पहचान नप बरौनी वार्ड एक पार्षद अमित कुमार एवं उसके पिता के रूप में किया गया है. वहीं दोनों घायल पिता पुत्र को बेहोशी की हालत में फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी शोभा कुमारी एवं डायल 112 पुलिस ज्ञान प्रकाश व पुलिस बल की मदद से लाइफ लाइन बरौनी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पड़ोसी फरार बताए जा रहे हैं और घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया गया ट्रेक्टर इंजन को फुलवड़िया थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है. और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं घटना के संबंध में पीड़ित नप बरौनी वार्ड एक पार्षद अमित कुमार ने फुलवड़िया थाना में आवेदन देकर बताया कि आरोपी अवैध खनन माफिया है. जिसने गाली गलौज, छिनतई एवं मारपीट करते हुए सोची समझी साजिश के तहत ट्रैक्टर इंजन से कुचलकर पिता पुत्र दोनों की हत्या करने का प्रयास का आरोप लगाया है. पीड़ित ने आवेदन के माध्यम से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं सख्त कार्रवाई का मांग किया है. घटना बीस जुलाई की बताई जा रही है. वहीं फुलवड़िया थाना पुलिस ने पीड़ित पार्षद के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं दूसरे पक्ष से पीड़ित रानी देवी ने भी पार्षद सहित उसके अन्य परिजन पर हथियार के बल पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी के साथ नगद एवं आभूषण छिनतई की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए फुलवड़िया थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है. जानकारी के मुताबिक दूसरे पक्ष के एक युवक को भी सर में गंभीर चोट लगने की सूचना है. जो बेगूसराय निजी अस्पताल में इलाजरत है. फुलवड़िया थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ट्रैक्टर इंजन जप्त किया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel