बेगूसराय. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं स्टाफ द्वारा आरपीएफ क्षेत्राधिकार स्थित समपार फाटक संख्या- 48 एसपीएल पर जागरुकता अभियान चलाया गया. अंतरराष्ट्रीय समपार दिवस के अवसर पर बंद समपार फाटक से आर-पार करने वाले मोटर चालकों , राहगीरों आदि को समपार फाटक को पार करने के क्रम में बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में जागरुक किया गया. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अनाधिकृत रूप से रेल लाइन पार न करने, रेल ट्रैक पर जाकर सेल्फी ना लेने , चलती ट्रेन पर पत्थर ना फेंकने के बाबत स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया. बेगूसराय रेलवे स्टेशन से सटे दो गुमटी लोहियानगर एवं बाघा गुमटी पर ट्रेनों के आवागमन के दौरान भी यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में कोई बड़ी घटना होने की आशंका लगी रहती है. गुमटी गिरे रहने के बावजूद राहगीर गुमटी के अंदर जाकर खड़े रहते हैं और ट्रेन गुजरती रहती है. स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे में इन दोनों गुमटियों पर सुरक्षा के लिये एक-एक जवान को खड़े करने की जरूरत हैं, ताकि गुमटी गिरे रहने एवं ट्रेनों के आवागमन के दौरान लोग क्रॉसिंग के अंदर ना प्रवेश कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है