28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर-14 फुटबॉल मैच में बदलपुरा व अंडर-16 में सफापुर की टीम बनी विजेता

मटिहानी प्लस टू विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता संपन्न हुई.

मटिहानी. मटिहानी प्लस टू विद्यालय के मैदान में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय मशाल प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवध बिहारी एवं मटिहानी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह डीडीओ चंद्रकांत एवं खेल निर्णायक अरविंद कुमार ने बताया कि अंडर 14 फुटबॉल मैच में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा की टीम विजेता घोषित हुई. अंडर 16 फुटबॉल मैच में सफापुर की टीम विजेता घोषित हुई. वॉलीबॉल मैच में रामदीरी उच्च विद्यालय की टीम, कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 16 में बालक वर्ग में रामदीरी उच्च विद्यालय की टीम, अंडर 14 बालक वर्ग में मटिहानी उच्च विद्यालय की टीम विजेता घोषित हुई. साइकिल रेस प्रतियोगिता में अंडर 14 में मटिहानी कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा तन्नु कुमारी प्रथम स्थान घोषित हुई है. अंडर 14 में बालक वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिल्ला पुनर्वास के छात्र श्रवण कुमार ने प्रथम स्थान घोषित हुई. अंडर 16 में बालिका वर्ग में के एल उच्च विद्यालय मटिहानी प्रथम स्थान घोषित हुई. मौके पर खेल निर्णायक अरविंद कुमार, प्रधानाध्यापक चंद्रकांत, कंचन कुमारी, हरिकांत, संजीव कुमार, सुशील कुमार, नवीन प्रसाद सिंह, योगेंद्र दास, राजकुमार सिंह, अजय कुमार झा, सुबोध कुमार, सुनील कुमार, रामप्रवेश पासवान, अमर कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार, उदय पंडित सहित अन्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel