बखरी. बखरी थाना अंतर्गत मक्खाचक सम्राट अशोक भवन समीप स्थित बीते शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा बैंक से साठ हजार रुपये निकालकर जा रहे व्यक्ति से छीन लिये जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. जिसे पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से साठ हजार रुपये बरामद किया है. वही अपराधी फरार बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर बेगूसराय एसपी मनीष ने खुलासा करते हुए विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते 27 जून को एक व्यक्ति असलम अंसारी ने बखरी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार एवं सीएसपी सेंटर से 10 हजार रूपया निकाल कर एक प्लास्टिक के थैले में रखकर घर जा रहे थे. तभी रास्ते में मक्खाचक स्थित मोहल्ले के निकट अचानक 02 अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा झपट्टा मारकर प्लास्टिक के थैले को छीनकर भाग गये. जिसमें कुल 60 हजार रुपये थे. इस संबंध में पीड़ित के द्वारा दिये गये आवेदन पर बखरी थाना प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में बखरी थाने की पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना/आसूचना संकलन करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त कटिहार के कोढा थानांतर्गत जुड़ावगंज निवासी प्रेम यादव के पुत्र विशाल कुमार छापेमारी करने पर घर से फरार पाया गया. विधिवत तलाशी में छीने गये 60 हजार रुपये को बरामद किया गया है. जिसे विधिवत जब्त किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी करते हुए विधि-सम्मत आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है