बेगूसराय. जिले में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद शनिवार को मनायी जायेगी. सुबह सात बजे गांधी स्टेडियम में ईद-उल-अजहा की लोग सामुहिक नमाज अदा करेंगे. जिले के विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों में बकरीद को लेकर सारी तैयारी पूरी हो गयी है.शहरों में ईद की पूर्व संध्या पर लोगों ने जमकर त्योहारों से संबंधित सामग्रियों की खरीदारी की. कचहरी चौक मुंगेरगंज में ईद सामग्रियों की बाजारों में काफी भीड़ देखी गयी. यहां बकरे का भी अस्थाई बाजार लगा हुआ है.देर शाम तक लोग बकरे का मोल भाव कर खरीदारी करते रहे. वहीं शहर के विभिन्न कपड़े दुकानों, श्रृंगार प्रसाधनों की दुकानों पर भी महिलाओं की काफी भीड़ रही. सेबईयां,लच्छा, पावरोटी व सूखे मेवों की भी जमकर खरीदारी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है