बलिया. बेगूसराय सदर प्रखंड की तरह बलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बनने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. इसको लेकर बलिया सीओ रवि कुमार को जमीन चयन करने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है. बताया जाता है कि बरसों पूर्व बलिया प्रखंड अंचल कार्यालय का स्थापना हुई थी. जानकार बताते हैं कि बलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण 70 के दशक में ही हुई थी. जो भवन समय के साथ जर्जर होते गयी. जिसकी जर्जरता को देखते हुए विभाग द्वारा नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. जानकार बताते हैं कि बलिया प्रखंड की स्थापना 70 के दशक में हुई थी. हालांकि इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल सका है. लेकिन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है. इस संबंध में सीओ रवि कुमार ने बताया कि बलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन निर्माण को लेकर 16 करोड़ 62 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. जो 70 मीटर लंबी एवं 55 मीटर चौड़ी होगी. जिसमें प्रखंड प्रमुख सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मियों के लिये अलग-अलग कमरे होगे. जिसमें सिर्फ प्रखंड एवं अंचल कार्यालय ही होगा जबकि आवासीय भवन को लेकर किसी भी तरह की स्वीकृति नहीं मिली है. जबकि प्रखंड एवं अंचल कर्मियों के लिये बने आवाशीय भवन भी काफी पुराने हो चुके हैं. जिनकी स्थिति भी जर्जर बन चुकी है. हालांकि प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण को लेकर जमीन चयन की प्रक्रिया भी जटिल है. पुराने भवन को तोड़कर भी 70/55 मीटर जगह नहीं होने के कारण स्थल परिवर्तन भी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. इसको लेकर सीओ रवि कुमार के द्वारा शुक्रवार को पैमाइश के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध लोगों के साथ एक बैठक बुलायी है. जिसमें सहमति बनने पर जमीन चयन की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. इस संबंध में सीओ रवि कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय निर्माण को लेकर जमीन चयन करने का निर्देश दिया गया है. शीघ्र ही जमीन चयन कर रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है