बेगूसराय. बेगूसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. साइबर ठगी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरिया के समीप से गिरफ्तार बदमाशों के पास से 25 एटीएम कार्ड, 9 चेकबुक, 8 मोबाइल, 8 पैन कार्ड, 5 आधार कार्ड, एक वोटर आइडी कार्ड, एक पासबुक एवं एक कार जब्त किया गया है. एसपी मनीष ने बताया कि कोरिया चौक के समीप वासुदेवपुर जाने वाली बांध में सड़क पर कुछ साइबर अपराधियों द्वारा पैसे के लेन-देन और हिसाब किताब को लेकर आपस में वाद-विवाद करते हुए झगड़ा-झंझट करने की सूचना मिली थी. इसके साथ ही बताया गया कि मौके पर एक कार लगी हुई है, जिस पर मजिस्ट्रेट लिखा हुआ है. सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, थाना सशस्त्र बल, बेगूसराय जिला आसूचना इकाई (डीआइयू) एवं चीता बल कोरिया स्थित बांध के समीप पहुंचे. पुलिस को देखते ही उजला रंग की कार से निकल कर 6 लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम द्वारा खदेड़कर सभी को पकड़ लिया गया. पकड़े गये बदमाश उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला स्थित कैंट थाना क्षेत्र के सदा राजापुर निवासी कुंदन कुमार, प्रयागराज जिले के अंतरसुईया थाने के रानी मंडी निवासी स्वप्नील शर्मा, भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया गांव निवासी सूर्यकांत ओझा, बेगूसराय नगर थाने के महमदपुर निवासी केशव कुमार, वीरपुर निवासी अभिमन्यु कुमार एवं राजीव रंजन उर्फ राजा को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा इन लोगों की तलाशी में एक कार के साथ 9 चेक बुक, 8 मोबाइल, 5 आधार कार्ड, 25 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, 8 पैन कार्ड, 1 वोटर आइ कार्ड एवं अन्य कई कागजात बरामद किये गये हैं. पकड़े गसे सभी साइबर अपराधियों से पूछताछ एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है