22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस

भाजयुमो बेगूसराय के जिलाध्यक्ष शशांक शेखर के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद तथा शहीद जवान अमर रहे नारों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों से जुलूस यात्रा निकाला गया.

बेगूसराय. भाजयुमो बेगूसराय के जिलाध्यक्ष शशांक शेखर के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद तथा शहीद जवान अमर रहे नारों के साथ शहर के विभिन्न हिस्सों से जुलूस यात्रा निकाला गया. भाजपा जिलाध्यक्षराजीव वर्मा ने कहा कि यह दिन हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि यह दिन हमारे जवानों के साहस और वीरता को दिलाता है. हमारे जांबाज जवानों ने किस प्रकार बिना अपनी जान की परवाह किए दुश्मनों को धूल चटाने में कोई कसर कारगिल युद्ध में नहीं छोड़ा उसे याद करने का दिन है ये विजय दिवस. भाजयुमो जिलाध्यक्ष शशांक शेखर ने कहा कि भारतीय सेना सदैव अपनी शौर्य पराक्रम तथा वीरता से धरा को गौरवान्वित किया है तथा दुश्मनों को धूल चटाकर देश का सर ऊंचा किया. जुलूस में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री शशि रंजन, किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नवीन कुमार, जिला प्रभारी बबलू कुमार, जिला महामंत्री कुंदन भारती, जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश, जिला कार्यालय मंत्री आलोक कुमार बंटी, मोनू कुमार, सत्यम चंद्र, अमित कुमार सहित सैकड़ो युवा कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel