22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एक लाख में किया प्रेमिका का सौदा, पहले मंदिर में की शादी और फिर…

Bihar Crime: प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से पहले मंदिर में शादी की. उसके बाद लड़की को महज एक लाख रुपये में बेच दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करके लड़की को बरामद किया है.

Bihar Crime: मोहब्बत में धोखा दना कोई नई बात नहीं है लेकिन बिहार में इश्क में अपनी प्रेमिका को जिस्म के बाजार में धकेलने का एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है. यह मामला बेगूसराय जिले के बखरी पुलिस ने उजागर किया है. जानकारी मिली है कि करीब 9 महीने पहले पटना में एक युवक-युवती को प्यार हुआ. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.

भागकर की शादी

शादी के लिए लड़की अपने पटना स्थित घर से लड़के के साथ फरार हो गई और दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद युवक ने लड़की से कहा कि बेगूसराय के बखरी इलाके में उसका एक रिश्तेदार रहता है. हम दोनों उसी रिश्तेदार के पास रहेंगे. दोनों उस कथित रिश्तेदार के घर पहुंचे लेकिन वहां रिश्तेदार का घर नहीं बल्कि देह व्यापार का अड्डा था.

गुप्त सूचना पर चला छापा

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बखरी के नदैल घाट मीरकलापुर में देह व्यापार के धंधेबाजों पर धावा बोला. इस दौरान पुलिस ने अवैध रूप से जिस्मफरोशी कराने की आरोपी एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रेम प्रसंग में बेची गई लड़की का भी रेस्क्यू किया है. मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय की महिला थाना को खबर मिली थी कि बखरी के मीरकलापुर में कुछ लोगों द्वारा एक कमरे में नाबालिग लड़की से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है. बेगूसराय के पुलिस कप्तान मनीष को इसकी सूचना मिली.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीड़िता का चौंकाने वाला खुलासा

इसके बाद एसपी के निर्देश पर बखरी डीएसपी कुंदन कुमार के नेतृत्व में महिला थानाध्यक्ष शिल्पी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक मीनू शर्मा तथा अन्य पुलिस टीम ने मीरकलापुर स्थित घर में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी महिला व पीड़ित नाबालिग को बरामद किया है. पूछताछ में नाबालिग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम एवं पॉक्सो अधिनियम के तहत महिला थाने में एफआईआर दर्ज हुई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: इस जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, बाईपास के लिए बन रहा नया पुल  

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel