22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में साले ने जीजा की कुदाल से काटकर की हत्या, सोते समय सिर और गर्दन पर किया वार

Bihar Crime: बेगूसराय के तेघड़ा क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक साले ने सोते समय कुदाल से हमला कर अपने बहनोई की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के कैंची मोड़ पर रविवार को एक साले ने अपने ही बहनोई की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी. घटना उस वक्त हुई जब दोनों एक ही कमरे में सो रहे थे.

सोते हुए बहनोई के सिर और गर्दन पर दो बार वार

पुलिस के मुताबिक, पटना जिले के घोसवरी निवासी लौंगी मांझी (35) तीन दिन पहले ही अपने रिश्तेदारों से मिलने कैंची मोड़ स्थित मामा के घर आया था. रविवार दोपहर वह अपने साले केदार मांझी के साथ एक कमरे में सोया हुआ था. इसी दौरान केदार अचानक बाहर गया, कुदाल लेकर लौटा और सोते हुए बहनोई के सिर और गर्दन पर दो बार वार कर दिया. हमले में लौंगी की मौके पर ही मौत हो गई.

शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी साले को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बाद इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पीड़ित परिवार महादलित समुदाय से है और कैंची मोड़ के पास अस्थायी घर बनाकर रहते हैं. एसडीपीओ डॉ. रवीन्द्र मोहन प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि घटना परिवार के ही सदस्य द्वारा अंजाम दी गई है और अब तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते थे दोनों

बताया जा रहा है कि दोनों मजदूरी कर ईंट भट्ठे पर काम करते थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और लोग इस खौफनाक वारदात से स्तब्ध हैं. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्याकांड के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Also Read: कौन हैं इंजीनियर से दबंग IAS बने तुषार सिंगला? जिन्होंने अपने कड़क एक्शन से बिहार के इस जिले की बदल दी तस्वीर…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel