Bihar Crime: बेगूसराय. बिहार के बेगूसराय जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मानोपुर करजान टोल में बेखौफ अपराधियों ने दो वर्षीय रीतिका कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. रीतिका अपने नाना अमरजीत साह के घर आई हुई थी. शाम के समय कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुसे और नाना की तलाश करने लगे, लेकिन नाना के घर पर नहीं होने के कारण, उन्होंने अपनी क्रूरता दिखाते हुए मासूम को गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम
घटना के तुरंत बाद मानोपुर चौक पर ग्रामीणों ने टायर जलाकर भगवानपुर-समसा पीडब्ल्यूडी सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि तत्काल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए. पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा और सुरक्षा दिया जाए. इसके अलावा क्षेत्र में स्थायी पुलिस कैंप की तैनाती हो. पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोगों का आक्रोश देर रात तक जारी रहा.
मंत्री व एसपी हुए सक्रिय
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने त्वरित जांच शुरू की. स्थानीय विधायक एवं खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी के गिरफ्तार होने की सूचना नहीं है. हत्या के कारणों का भी पता नहीं चला है.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर