Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ज्वेलरी कारोबारी की लाश पड़ोसी के आंगन में संदिग्ध हालत में मिली. मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो फतेहपुर चौक पर “ज्योति ज्वेलर्स” नाम से दुकान चलाते थे.
बुधवार शाम से थे लापता
परिजनों के अनुसार, बुधवार को करीब 3 बजे दो अज्ञात युवक दुकान पर आए और सुनील को बाइक पर बैठाकर कहीं ले गए. इसके बाद सुनील का मोबाइल बंद हो गया. उन्होंने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसमें कहा था कि वह “सामान की डिलीवरी” देने जा रहे हैं. इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला.
सुबह महिला ने आंगन में देखी लाश
गुरुवार सुबह पड़ोसी योगेंद्र साह के घर की एक महिला झाड़ू लगा रही थी, तभी उसकी नजर आंगन में पड़े एक शव पर पड़ी. शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और मृतक की पहचान की गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
पुलिस के अनुसार, शव पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि सुनील की गला मरोड़कर हत्या की गई है. इसके अलावा मृतक के अंडरगारमेंट पर सीमेन के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को प्रेम प्रसंग या यौन शोषण के एंगल पर भी शक है.
पुलिस को नहीं मिला कोई CCTV फुटेज
सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक आमतौर पर ज्वेलरी की डिलीवरी खुद किया करता था. घटना वाले दिन भी वह घर से ऐसे ही निकले थे. आसपास के इलाके में कोई CCTV कैमरा नहीं मिला, जिससे जांच में बाधा आ रही है.
हत्या या साजिश?
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए साजिश के पहलू को भी खारिज नहीं किया है. मौके से जुटाए गए साक्ष्य, कॉल डिटेल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच जारी है. DSP ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गांव में मातम का माहौल
घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. लोग इस रहस्यमय हत्या को लेकर स्तब्ध हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस प्रेम प्रसंग, व्यक्तिगत रंजिश और व्यवसायिक दुश्मनी सहित हर पहलू पर जांच कर रही है.