22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में अपहरण के बाद ज्वेलर की गला दबाकर हत्या, पड़ोसी के आंगन में शव मिलने से मचा हड़कंप

Bihar Crime: बेगूसराय के फतेहपुर गांव में गुरुवार सुबह ज्वेलरी दुकानदार सुनील कुमार की लाश संदिग्ध हालत में एक पड़ोसी के घर में मिली. बुधवार शाम से लापता सुनील की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है, जबकि शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले.

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ज्वेलरी कारोबारी की लाश पड़ोसी के आंगन में संदिग्ध हालत में मिली. मृतक की पहचान 28 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो फतेहपुर चौक पर “ज्योति ज्वेलर्स” नाम से दुकान चलाते थे.

बुधवार शाम से थे लापता

परिजनों के अनुसार, बुधवार को करीब 3 बजे दो अज्ञात युवक दुकान पर आए और सुनील को बाइक पर बैठाकर कहीं ले गए. इसके बाद सुनील का मोबाइल बंद हो गया. उन्होंने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसमें कहा था कि वह “सामान की डिलीवरी” देने जा रहे हैं. इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला.

सुबह महिला ने आंगन में देखी लाश

गुरुवार सुबह पड़ोसी योगेंद्र साह के घर की एक महिला झाड़ू लगा रही थी, तभी उसकी नजर आंगन में पड़े एक शव पर पड़ी. शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे और मृतक की पहचान की गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस के अनुसार, शव पर किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि सुनील की गला मरोड़कर हत्या की गई है. इसके अलावा मृतक के अंडरगारमेंट पर सीमेन के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को प्रेम प्रसंग या यौन शोषण के एंगल पर भी शक है.

पुलिस को नहीं मिला कोई CCTV फुटेज

सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक आमतौर पर ज्वेलरी की डिलीवरी खुद किया करता था. घटना वाले दिन भी वह घर से ऐसे ही निकले थे. आसपास के इलाके में कोई CCTV कैमरा नहीं मिला, जिससे जांच में बाधा आ रही है.

हत्या या साजिश?

पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए साजिश के पहलू को भी खारिज नहीं किया है. मौके से जुटाए गए साक्ष्य, कॉल डिटेल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच जारी है. DSP ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गांव में मातम का माहौल

घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. लोग इस रहस्यमय हत्या को लेकर स्तब्ध हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पुलिस प्रेम प्रसंग, व्यक्तिगत रंजिश और व्यवसायिक दुश्मनी सहित हर पहलू पर जांच कर रही है.

Also Read: बिहार में पूर्व मुखिया ने पहले पत्नी को मारी गोली फिर खुद को भी उड़ाया, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे पास सब कुछ…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel