Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय से मां की मानवता को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक मां ने अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे बेटे की एसिड पिलाकर हत्या कर दी है. पूरी घटना बेगूसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मोसादपुर गांव का बताया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस कलयुगी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है.
प्रेमी की सलाह पर पिलाया एसिड
पुलिस के अनुसार, मोसादपुर गांव में रहने वाले ललन कुंवर की करीब छह महीने पहले मौत हो गई थी. इसके बाद ललन कुंवर की पत्नी और बेटा अकेले रहते थे. बाद में ललन की पत्नी अपने बेटे को लेकर बलिया थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में रहने लगी. यहां रहने के दौरान महिला का किसी युवक से प्रेम संबंध हो गया. दोनों आए दिन मिलने लगे थे. उनके मिलने में महिला का 6 साल का बेटा बाधा बन जाता था. इससे उसने अपने बेटे को ही खत्म करने का फैसला किया. प्रेमी की सलाह पर महिला ने अपने बेटे को एसिड पिला दिया, जिससे उसकी स्थिति बिगड़ गई.
मां को पुलिस ने किया अरेस्ट
मामले की जानकारी मिलने पर बच्चे की दादी मौके पर पहुंची और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रिफाइनरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, मामला अवैध संबंध का है. आरोपी मां को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस महिला के प्रेमी की तलाश में है.
ALSO READ: छी:! दिखाता था गंदी तस्वीरें, मुंह पर तौलिया डालकर बनाया अश्लील वीडियो, पति ने की घिनौनी हरकत