बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा छापेमारी कर शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सितंबर 2023 में एन एच 31 स्थित पोखरिया ढाला के समीप दो की संख्या में बाइक सवार लुटेरों ने नगर परिषद क्षेत्र के ऊपर टोला निवासी वकील शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा से उसकी अपाची मोटरसाइकिल की लूट की थी. जिसको लेकर थाना में कांड संख्या 264/23 दर्ज किया गया था. जिस मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त खगड़िया जिले के परवत्ता थाना अंतर्गत श्रीरामपुर ठुट्ठी निवासी मिथिलेश कुमार झा के पुत्र चिक्कू कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है