22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूथ जीतो, चुनाव जीतो के मंत्र पर काम करें भाजपा कार्यकर्ता : सांसद

बेगूसराय स्थित राज दरबार हॉल में सोमवार को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्रियों की सांगठनिक बैठक जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

बेगूसराय. बेगूसराय स्थित राज दरबार हॉल में सोमवार को मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्रियों की सांगठनिक बैठक जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस बैठक को लेने के लिए विशेष रूप से बिहार के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मंडल अध्यक्ष एवं मंडल महामंत्री को संबोधित करते हुए आने वाले चुनाव के लिए कमर कसने को कहा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बूथ पर जाकर भारतीय जनता पार्टी के झंडे को लहराने का काम करेगा एवं बूथ जीतो चुनाव जीतो के मंत्र पर काम करेगा. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में एनडीए सातों सीट जीतने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की तैयारी पूर्ण रूप है. बैठक में जिला प्रभारी शशि भूषण कुमार बबलू ने भी शामिल हुए. उन्होंने भी मंडल अध्यक्ष और मंडल महामंत्रियों को जीत का मंत्र दिया. जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि बेगूसराय में भारतीय जनता पार्टी की तैयारी पूर्ण हैं और हम चुनाव की ओर जाने के लिए तैयार है. भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता बूथों पर जाकर मोदी जी के कामों को गिनवाने का काम कर रहे हैं. बैठक का संचालन जिला महामंत्री राकेश पांडेय ने किया. बैठक में जिला महामंत्री कुंदन भारती, रामप्रवेश सहनी, कृष्ण मोहन पप्पू, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार, मृत्युजंय कुमार वीरेश, जिला उपाध्यक्ष सुमित सन्नी, नवीन कुमार विशेष रूप से शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel