बखरी. शनिवार को प्रखंड सभागार में जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष सह- प्रमुख शिवचंद्र पासवान ने की.जिसमें उर्वरक की आवश्यकता,उर्वरक की उपलब्धता,वितरण की व्यवस्था, उर्वरक की कालाबाजारी एवं जमाखोरी की रोकथाम सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव ने कहा कि किसानों को हर हाल में सरकारी दर पर उर्वरक उपलब्ध हो.उर्वरक की कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले उर्वरक विक्रेता पर कार्रवाई होगी. उन्होंने उर्वरक विक्रेताओं को जीरो टिलेज पर बीज एवं खाद की बिक्री करने का निर्देश दिया है.मौके पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी पीयूष कुमार,जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय,बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष बीके राय,लोजपा आर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पासवान,जितेंद्र जीतू,अमरनाथ पाठक,भाजपा नेता केशव मिश्रा,पंसस विद्यानंद ठाकुर,किसान सलाहकार सुमन शेखर गर्ग समेत सभी उर्वरक विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है