23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए चल रहे बूथस्तरीय कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय मंसूरचक में कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक हुई .जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने की.

मंसूरचक. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय मंसूरचक में कांग्रेस पार्टी की समीक्षा बैठक हुई .जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो ने की. उक्त बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने माइ-बहन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं के खाते में मिलने वाली राशि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आप लोग इस योजना के बारे में आगामी 15 दिनों के अंदर संपूर्ण विधानसभा में हर घर दस्तक देकर महिलाओं से संवाद करते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा उक्त योजना से संबंधित जारी किये गये पंपलेट वितरण करने को कहा. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर माइ-बहिन मान योजना के द्वारा मिलने वाली राशि से अवगत कराते हुए इंडिया गठबंधन को अपना समर्थन देने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु चल रहे बूथ स्तरीय विभिन्न कार्यक्रमों की अद्यतन समीक्षा करते हुए उक्त अभियान में और तेजी लाने का अहम फैसला लिया जायेगा. बैठक में बछवाड़ा विधानसभा चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र साहु ने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी बछवाड़ा विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बहुत मजबूती से चुनाव लड़ने जा रही है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता का अहम योगदान देने की जरूरत है. बैठक को प्रखंड उपाध्यक्ष मो जावेद, मंडल अध्यक्ष संजय पासवान, विधानसभा उपाध्यक्ष निखिल राज, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ऋषिकेश पासवान, मीडिया प्रभारी राम कल्याण महतो, राजकिशोर गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक महतो, श्याम नंदन महतो, रामकुमार चौधरी, प्रमोद रवि, रामविलास पासवान, मनोज पासवान आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel