बेगूसराय. किसी भी सरकारी विद्यालय की जमीन को अगर एंक्रोचमेंट किया गया है तो उस विद्यालय को चिन्हित कर बाउंड्रीवॉल जल्द से जल्द कराया जाए. उक्त आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम के द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया है कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत विद्यालय की जमीन जो एंक्रोचमेंट किया गया है उन्हें चिन्हित करें. साथ ही वैसे लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी जो सरकारी जमीन को अपने कब्जे में ले लिए हैं और अनैतिक तरीके से इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत भी विभाग को मिलती रहती है की सरकारी विद्यालय को एंक्रोचमेंट कर लिया गया है. उन सभी की सूची विभाग को उपलब्ध कराएंगे अब सभी सरकारी विद्यालयों का अपनी बाउंड्रीवॉल होंगे साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि जिन विद्यालयों की बाउंड्री वॉल टूट गए हैं उन्हें भी चिन्हित कर बाउंड्री वॉल करने का आदेश दिया गया है. बताते चले की ऐसा देखने को मिलता है कि सरकारी विद्यालय की जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा पशुओं को रखा जाता है तो वहीं अवैध तरीके से विद्यालय की जमीन पर भवन भी बना लिए हैं .ज्ञात हो कि इसके पहले भी अवैध तरीके से विद्यालय की जमीन रखने वाले पर कार्रवाई भी हुई थी लेकिन अब इस मुहिम के तौर पर चिन्हित करने का आदेश शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है