बेगूसराय. मंगलवार को मौना पंचमी का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की. जिले के शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत स्थित चालीस टोले में स्थापित भगवती मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर पूजन व कुंवारी कन्याओं के भोजन पश्चात श्रद्धालुओं के द्वारा मां के मंदिर में आशीर्वाद ग्रहण किया. मौके पर मंदिर के पुजारी दीपक मिश्र उर्फ भगत जी के द्वारा करतब भी दिखाये गये. ज्ञात हो कि उक्त मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर मां के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराते हैं. ऐसे मान्यता है कि मां के इस दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की हर मन्नतें पूरी होती है. देर शाम तक मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर स्थानीय लोगों के द्वारा भगवती गीतों की प्रस्तुति की गयी. मौना पंचमी के इस आयोजन को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है