26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज बारिश के कारण पुलिया ध्वस्त हो जाने से यातायात बाधित, आवागवन को लेकर लोग हो रनहे हलकान

प्रखंड क्षेत्र के रुदौली पंचायत के भरौल समसा मुख्य पथ में बना पुलिया लगातार हो रहे तेज बारिश होने के कारण टूट जाने से वह स्थान खतरनाक हो गया है.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रुदौली पंचायत के भरौल समसा मुख्य पथ में बना पुलिया लगातार हो रहे तेज बारिश होने के कारण टूट जाने से वह स्थान खतरनाक हो गया है. पानी का बहाव तेज होने के कारण पुलिया का दीवार गिर गया. उक्त सड़क से यात्रा करने के लिए क्षेत्र के लगभग 10 हजार की आबादी इस सड़क से आवागमन करते हैं. जिस कारण आने जाने के दौरान आम लोगों को परेशानी हो रही है. एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए दो से तीन किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है. स्थानीय ग्रामीण अजय सहनी, गुलो सहनी, रामदेव सहनी, गोपाल महतो ने बताया कि यह सड़क रुदौली को समसा से जोड़ती है. इस सड़क से लगभग दस हजार लोगों का आना-जाना लगा रहता है. विगत दिनों लगातार मुसलाधार बारिश होने के कारण पानी के तेज बहाव में पुलिया भी बह गया. जिस कारण सड़क से यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया. उन्होंने बताया कि बारिश के पानी के तेज धार रहने के कारण पुलिया के दोनों किनारे की मिट्टी निकल गयी. और पुलिया का दीवार गिर गया. गनीमत था की उस समय उस पुलिया से कोई गुजर नहीं रहा था. इस सड़क से लोग रोजमर्रा के कार्यों के लिए बछवाड़ा बाजार और समसा बाजार जाते रहते है. मिट्टी निकल जाने से यह सड़क खतरनाक हो गया है. उस पुलिया से पैदल चलने में भी डर लगता है कि कभी भी कोई हादसा हो सकता है. सड़क के टूट जाने से खासकर भरौल गांव के लोगों का रास्ता पूरी तरह बंद हो जायेगी. लोगों ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की सूचना बछवाड़ा विधानसभा के विधायक सह खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता को दिया गया. लेकिन स्थानीय विधायक लोगों की समस्या से अवगत होना भी मुनासिब नहीं समझे. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही सड़क की मरम्मत कर सड़क पर यातायात बहाल कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel