21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार साले की मौत, बहनोई घायल

थाना क्षेत्र के कुरहा-मल्हीपुर पथ में ईंट लदी ट्रैक्टर द्वारा बाइक में ठोकर मार देने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के कुरहा-मल्हीपुर पथ में ईंट लदी ट्रैक्टर द्वारा बाइक में ठोकर मार देने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के गोगरी थानांतर्गत बदिया गांव के वार्ड 1 निवासी श्रीकांत सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी. बताया जाता है कि उक्त युवक अपने ननिहाल फुलमलिक गांव आया था. वह फुलमलिक निवासी रुदल पटेल का नाती था. सोनू और उसका बहनोई खगड़िया जिला के चौथम थाना क्षेत्र के खरैता गांव निवासी कुलदीप महतो शनिवार को एक ही बाइक से घर वापस जा रहा था. फुलमलिक से कुरहा की ओर जाने के क्रम में चिमनी के समीप उपेंद्र यादव के डेरा के समीप पहुंचने पर तेज गति से आ रही ईंट लदी एक ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सोनू कुमार सड़क पर फेंका गया और अनियंत्रित ट्रैक्टर द्वारा सिर को कुचलते भाग गया. जिससे सोनू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बहनोई कुलदीप महतों भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना थाना को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरत पीएचसी भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां उसने दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही उसके ननिहाल और परिवार में चीख पुकार मच गया. मृतक के पिता ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.जिस ट्रैक्टर द्वारा यह घटना हुई है उसकी पहचान कर उसे जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel