बलिया. नगर परिषद क्षेत्र के मंसूरचक में सोमवार की रात्रि दबंगों द्वारा एक युवक को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है. घायल युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के मसुरचक निवासी राजाराम यादव के पुत्र सियाराम यादव के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे अपने भाई मुकेश कुमार का ट्रैक्टर घर से कुछ दूरी एक बगीचे में रखा हुआ था, जिसे लाने गया था. ट्रैक्टर लाने जैसे ही पीड़ित युवक पहुंचा गांव के ही दबंगों ने मारपीट करना शुरू कर दी. घटना सुनकर पीड़ित के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो दबंगों के द्वारा पीड़ित की मां शिरोमणि देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. परिजन के द्वारा आनन-फानन में घायल युवक को इलाज को लेकर बलिया पीएचसी लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. वहीं घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाना में बलिया थाना क्षेत्र के मंसूरचक निवासी धर्मवीर यादव, बौधू यादव, शिरोमणि यादव के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है